जैन साहित्य >> जैन शिलालेख संग्रह जैन शिलालेख संग्रहहीरालाल जैन
|
0 |
जैन शिलालेख संग्रह में पहली बार देवनागरी में पाँच सौ शिलालेख हिन्दी-सार के साथ संगृहित हैं.
जैन शिलालेख संग्रह में पहली बार देवनागरी में पाँच सौ शिलालेख हिन्दी-सार के साथ संगृहित हैं. ये सभी आलेख प्रसिद्द जैन तीर्थ श्रवणबेलगोल नगर, यहाँ की चन्द्रगिरी और विन्ध्यगिरी दो पहाड़ियों तथा श्रवणबेलगोल के आसपास के ग्रामों व मठ-मन्दिरों में विद्यमान हैं. भारतीय भाषा-साहित्य, इतिहास, पुरातत्त्व एवं जैन धर्म-दर्शन के प्रकाण्ड विद्वान एवं व्याख्याता प्रो.हीरालाल जैन ने इन लेखों का विधिवत परिशीलन कर विस्तृत भूमिका के साथ इनके महत्त्व पर प्रकाश डाला है.
|
लोगों की राय
No reviews for this book